education

हमें अपने जीवन के मूल्यों को समझने के लिए एजुकेशन (education) का महत्व समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि बिना Education के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। एजुकेशन (padhai likhai) ही लोगों के भीतर सोचने, समझने और सीखने की क्षमता विकसित करती है, तभी वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है, औऱ अपने अरमान पूरे कर पाता है। Education लोगों को अपने जिंदगी में क्या सही और क्या ग़लत समझने के काबिल बनते हैं। वहीं अगर हम लोग अच्छे से मन लगाकर padhai पर ध्यान दें तो हमारे अच्छे भविष्य (future, career development) के निर्माण के लिए कई रास्ते खुले जाते हैं। हमारे इस education section में latest education updates videos, जैसे कौन सी परीक्षाएं (exam schedule) कब होने वाली हैं, किसका रिजल्ट (exam results) आ गया। ऐसी कई वीडियो मिलेंगी। वैसे बता दें कि हमें शिक्षा से ही जानकारी हासिल होती है, औऱ हर दिन हमारे अंदर तकनीकी कौशल (Technical skills videos) का विकास होता है, जिससे हम अच्छी जॉब पॉजीशन (job search, govt job search, latest jobs) हासिल कर पाते है। वहीं कई छात्र ऐसे भी होते हैं तो जो एजुकेशन के साथ- साथ खेल-कूद (sports), नृत्य (dance), संगीत (music) में रूची दिखाते हैं। पहले जमाने में लोग अच्छी Education प्राप्त करने के लिए दूर दूर स्कूल जाया करते थे। लेकिन आज का दौर काफी बदल चुका है, कि बच्चे सैकड़ों किलो मीटर दूर जाने की बजाए जाने लोग घर बैठे एजुकेशन हासिल कर रहे है। बच्चे (online education videos) वीडियो के द्वारा ही एजुकेशन एडॉप्ट (education adopt) कर लेते हैं। बच्चे मोबाईल फोन (smartphone), लैपटॉप (laptop), कंप्यूटर (computer) की मदद से एजुकेशन कर रहे हैं। इसके अलावा कई शिक्षक (teacher) और Educational Motivator अपनी कई वीडियो और इन्टरव्यू वीडियो (interview video) यूट्यूब (youtube video) पर डाल देते हैं। जिससे हर दिन एजुकेशन से जुड़ी कई लेटेस्ट वीडियो (latest video) सामने आती रहती हैं। जिससे बच्चा हर दिन कुछ नया सीखता है। हमारे इस वेबसाइट (jagran tv) पर आपको Educational expert की भी वीडियो मिलेंगी जो की छात्रों के लिए काफी लाभदायक (Profitable) होगा। आप यहां वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी के मन में Education से कोई प्रश्न है, तो वह अपने प्रश्न पूछ सकता है। comment section में आप अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। इसके साथ – साथ हम लोग देश में क्या नया चल रहा है इसकी नॉलेज (Knowledge) , करंट अफेयर (Current affair videos) वीडियो भी देखकर काफी अच्छे से Educate हो सकते है। उससे जुड़ी वीडियो भी आपको यहां मिलेंगी। इसके अलावा हम अपने घर में बड़ों, दोस्तों College, स्कूल के Professor, Teacher से भी काफी Educate हो सकते है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK