PM Modi at DLSAs Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विज्ञान भवन में पहली अखिल भारतीय जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक (All India District Legal Services Authorities Meet) के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया. इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ‘ये समय हमारी आजादी के अमृतकाल का समय है. ये समय उन संकल्पों का समय है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. देश की इस अमृतयात्रा में व्यापार करने में आसानी और जीवन में आसानी की तरह ही न्याय की आसानी भी उतनी ही जरूरी हैं.’
PM Modi Visits Saudi Arabia, Receives 21-Gun Salute Welcome In Jeddah ...
IPL 2025 : गुजरात और दिल्ली का आज होगा आमना-सामना, ऐसी हो सकती ...
PM Modi के पंचर वाले बयान पर भड़क गए इमरान प्रतापगढ़ी, साधा निशाना ...
PM Modi Nagpur Visit: Prime Minister Narendra Modi Meets RSS Chief Mohan Bhagwat at Headquarters ...