अक्सर सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो तेज़ी से वायरल हो जाती हैं। शादी में कभी डांस तो कभी खाना तो कभी हंसी मज़ाक चलता रहता है। शादी की एक ऐसी ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है जिसमें घोड़ी है, बाराती है, डांस है और दूल्हा भी है लेकिन ये वीडियो वायरल हो रही है क्योंकि दूल्हा इंडियन नहीं कोरियन है। जी हां इस कोरियन दूल्हे को भारतीय पोशाक में देखकर सभी हैरान हैं और इस दूल्हे को काफी पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियन लड़के ने शादी के लिए भारतीय पोशाक पहन रखी है। सुंदर से शेरवानी के साथ साफा भी बांध रखा है और गले में मोतियों की सुंदर माला भी है जो कि इस दूल्हे को और भी रॉयल लुक दे रही है। दूल्हा बाकायदा घोड़े पर सवार होकर आया है। दूल्हे के साथ में एक लड़का खड़ा है जो पंजाबी की बोली गा रहा है और ढोल बजते ही कोरियन दुल्हा डांस कर रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के currynkimchi नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मुझे पता है कि शादी में डांस करना पड़ेगा। शादी को बेहतरीन बनाने के लिए शुक्रिया। दूल्हा दुल्हन की कई वीडियो इस अकाउंट पर अपलोड की गई है। दरअसल ये शादी इंटरकल्चरल है। कोरियन लड़के ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की है। ये शादी लोगों को काफी पसंद आ रही है। यूजर्स की तरफ से काफी मज़ेदार कमेंट भी आ रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस वीडियो पर काफी मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट किया है वहीं कुछ लोगों ने इस शादी की जमकर तारीफ भी की है।