राजस्थान में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच काफी समय से मनमुटाव देखने को मिल रहा है। अब सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ राजस्थान में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करने की बात कही है। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजे सरकार और गहलोत सरकार की कोई मिलीभगत तो नहीं।
सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों में कोई एक्शन न लेने का आरोप लगाया है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का गलत प्रयोग कर रही है और हमारी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है परंतु राजस्थान सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है। पायलट ने कहा कि मैंने 5 साल तक वसुंधरा सरकार का विरोध किया है और 2018 में उनको पटखनी दी है। हमने जनता से वादा किया था कि वसुंधरा राजे सरकार के मामलों में जांच होगी और दोषियों को सजा मिलकर रहेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।