SRH VS PBKS : आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला आज यानी 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मैच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शाम 7.30 शुरू होगा। यहां सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड होने का फायदा मिलेगा लेकिन पंजाब की टीम उनके लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है। पंजाब किंग्स इस समय अच्छे लय में चल रही है। ऐसे में टीम अपनी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। आईए जानते हैं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
पंजाब की टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पंजाब ने पहले कोलकाता और फिर राजस्थान को मात दी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों मुकाबलों में लखनऊ और राजस्थान के हाथों हार झेलनी पड़ी। ऐसे में पंजाब की स्थिती काफी मजबूत नजर आ रही है।
दिन और समय- रविवार, 9 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद।
पंजाब किंग्स- शिखऱ धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकपीर), शाहरुख खान, सैम कुर्रन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीपर सिंह।