वाराणसी में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह को कोर्ट ले जाया गया। उसके बाद समर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस समय समर सिंह को कोर्ट से ले जाया गया उस समय कोर्ट के बाहर काफी भीड़ थी। पुलिस उस समय काफी सतर्क रही और समर सिंह को दौड़ाते हुए वहां से ले गई।
समर सिंह को स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद मेडिकल के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया। जब समर सिंह को कोर्ट के बाहर लाया गया तो उस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लेकिन पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को समर सिंह के पास नहीं आने दिया और जल्दी से उसे वहां से ले गई। आपको बता दें कि पुलिस ने समर सिंह हो गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।
Bench Life: Aakanksha Singh Talks About Uncertainty of Jobs Through Her Latest Series ...
Bigg Boss OTT 2 Updates: Akanksha Puri Evicted From The Show; Salman Advices Jad On ...
Bigg Boss OTT 2: ‘I lost Interest’ Jad Hadid tells Jiya Shankar after kiss with ...
Bigg Boss OTT 2: Akanksha Puri और Jad Hadid के लिप-लॉक के बाद ...