IPL 2025 : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

29 Apr, 2025
IPL 2025 : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

Vaibhav Suryavanshi Memes : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 अप्रैल 2025 को ऐसा नजारा देखने को मिला, जो दर्शक कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे। 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बैटिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 35 गेंद में ये कारनाम कर दिखाया। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 210 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। वैभव सोशल मीडिया पर रातोंरात छा गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, कुछ यूजर्स उन पर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ वैभव सूर्यवंशी पर बन रहे कुछ मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। \

वैभव सूर्यवंशी पर मजेदार मीम्स

मीम बनाने वालों को तो वैभव की 14 साल की उम्र खूब भा रही है। बच्चों की तस्वीरें लगाकर मजेदार कैप्शन लिख रहे हैं कि वैभव के दोस्त भी मैच देखने पहुँचे। इतना ही नहीं, लोग अपनी 14 साल की उम्र के कारनामे बता रहे हैं और हैरान हो रहे हैं कि वैभव इस उम्र में क्या कमाल कर रहा है!

वैभव की फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिफ्टी है, इससे पहले पूरन ने 18 गेंदों में ये कारनामा किया था। और तो और, राजस्थान के लिए भी ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है, यशस्वी ने पिछले साल 13 गेंदों में ठोकी थी। सबसे मजेदार बात तो ये है कि वैभव आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं! उन्होंने रियान पराग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 17 साल की उम्र में ये कमाल किया था, जबकि वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ये धांसू पारी खेली है। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK