IND vs ENG 2nd ODI : दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी तय, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

08 Feb, 2025
IND vs ENG 2nd ODI : दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी तय, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

IND vs ENG 2nd ODI : इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। उनके घुटने में सूजन थी और इसलिए वह पहला मैच नहीं खेल सके थे। लेकिन मैच खत्म होने के बाद टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि कोहली दूसरा वनडे मैच खेलेंगे। अब दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाना है। सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि इस मैच में विराट की वापसी होती है या नहीं। आइए जानते हैं अगर कोहली की दूसरे मैच में वापसी होती है तो प्लेइंग-11 में क्या बदलाव हो सकते हैं। 

कोहली की वापसी से कौन होगा प्लेइंग-11 से बाहर? 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिला, जिन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए खुद को साबित किया। अब जबकि कोहली की वापसी होना लगभग तय है,  तो टीम मैनेजमेंट के सामने यह मुश्किल खड़ी हो गई है कि अय्यर, गिल और जायसवाल में से किसे बाहर किया जाए। तीनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए किसी एक को भी बाहर करना नाइंसाफी होगी। संभावना है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट मिलकर कोई ऐसा फैसला लेंगे जिससे टीम का संतुलन बना रहे। 

यशस्वी जायसवाल को एक मैच के बाद बाहर करना उनके आत्मविश्वास के लिए ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही गंभीर उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी प्रतिभा को देखते हुए यशस्वी को लगातार खिलाना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें भी बाहर करना काफी मुश्किल है। केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे, यह तय है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट फिर एक बार वो फॉर्मूला आजमा सकता है जो उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में आजमाया था। उस मैच रोहित ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था। रोहित का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है। इसलिए संभावना है कि यशस्वी जायसवाल को ही बाहर किया जा सकता है। 

दूसरे वनडे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK