2023 Hero Karizma XMR 210 vs Suzuki Gixxer SF 250 : अगर आप दो लाख रुपये से कम में एक शानदार बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। इस वीडियो में हम आपको 2023 Hero Karizma XMR 210 और Suzuki Gixxer SF 250 बाइक के बारे में डिटेल में बता रहे हैं। Karizma XMR 210 की एक्स-शोरूम कीमत 1,80,000 रुपये है। इस बाइक को पावर देने के लिए कंपनी इसमें एक नया इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। बाइक का लुक बेहतरीन है।
वहीं बता करें Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,92,000 रुपये है। इस बाइक में आपको 155सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर और एयर कूल्ड SOHC इंजन है। बाइक दिखने में काफी भारी लगती है, लेकिन यह हल्की है और चालक को स्पोर्टी राइट का अनुभव कराती है। Hero Karizma XMR 210 vs Suzuki Gixxer SF 250 बाकइक के बारे में और अधिक जानने के लिए देख सकते हैं।