2023 Mercedes-Benz GLE LWB Review in Hindi : लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने कुछ समय पहले ही अपनी मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने पहले के मुकाबले इस गाड़ी के लुक में काफी बदलाव किए हैं। नई एएमजी लाइन ट्रिम के साथ स्पोर्टी लुक गाड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। गाड़ी के फ्रंट के ग्रिल में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं, जो इसे स्पोर्टीनेस लुक देता है। 20 इंच के व्हील्स और पीछे की तरफ नई एलईडी टेल-लाइट्स देखने को मिलती है।
Mercedes-Benz GLE LWB में मस्कुलर बोनस, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और क्रोम लाइन वाली चौकोर खिड़कियां दी गई है। इसके साथ ही इसमें आपको नए एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम और 13 स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम देखने को मिलता है। 360 डिग्री कैमरा और भी कई एडवांस फीचर्स इस गाड़ी को खास बनाते हैं। Mercedes-Benz GLE LWB की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है। 2023 Mercedes-Benz GLE LWB के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।