2024 Bajaj Pulsar N250 Mileage Test : बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी पल्सर N250 को अपडेट करते हुए भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे 1.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। नई पल्सर N250 में पहले के मुकाबले कई अहम बदलाव किे गए हैं। इसके हार्डवेयर और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि, इसका डिजाइन पहले के जैसा ही रखा गया है। पल्सर N250 के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।