2024 iPad Mini 7th Gen Review in Hindi : एप्पल ने हाल ही में भारत में नया कॉम्पैक्ट टैबलेट iPad mini को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि 7वीं जेनरेशन मॉडल के सबसे पावरफुल चिपसेट A17 Pro के iPad mini को बाजार में उतारा गया है। इस टैबलेट में 8.3 इंच Liquid Retina डिस्प्ले दिया है। इसके साथ इसमें दो Wifi और cellular वेरिएंट पेश किया गया है। iPad mini के फीचर्स और कीमत जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।