23 Dog Breeds Ban: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से अक्सर हम कुत्तों के आतंक के बारे में सुनते ही रहते हैं। बीते कुछ सालों में देशभर में कुत्तों के हमले में घायल हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। खासकर से देखा गया है कि बच्चों को देखकर कुत्ते तुरंत हमला कर देते हैं। सिर्फ स्ट्रीट डॉग्स ही नहीं बल्कि पालतू कुत्ते भी इन चीजों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। इसी पर एक्शन लेते हुए अब यूपी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और कुत्तों की कई ब्रीड को पालने पर बैन लगाया गया है।