इन 5 तरीकों से बचाएं Tax, Financial Planning में समझदारी आएगी काम, बचेगी इनकम

28 Feb, 2023

अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी का एक हिस्सा टैक्स के रूप में जमा होता है। जैसे-जैसे सैलरी बढ़ती है वैसे-वैसे टैक्स भी बढ़ता जाता है, तो ऐसे में आप कई तरह की स्कीम में निवेश करना बेहतर रिटर्न के साथ इनकम टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं। अगर आप इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं तो आप इन 5 स्कीम में निवेश करके आसानी से इनकम टैक्स बचा सकते हैं और आपको ज्यादा टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

Rastogi Chamber के Founder Abhishek Rastogi ने बताया कि इनकम टैक्स बचाने के लिए PPF, ELSS, NPS, Sukanya Samriddhi Scheme और Senior Citizen Saving Scheme शानदार Tax Saving Scheme है, जिसमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जहां आप टैक्स फ्री रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।  इन योजनाओं में Investment करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है। साथ ही इन योजनाओं पर इन्वेस्टमेंट करने से जो इनकम होती है वो टैक्स फ्री होती है।

Abhishek Rastogi ने बताया कि हाउसिंग रेंट अलाउंस, लीव ट्रैवल अलाउंस, होम लोन के ब्याज और बच्चों के एजुकेशन लोन के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है। धारा 80जी के तहत दान और धारा 80डी के तहत स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर भी टैक्स लाभ मिलता है। होम लोन के ब्याज पर छूट की सीमा 2 लाख रुपये है और एजुकेशन लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की कोई सीमा नहीं है।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है! तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3aZkDuw

DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX

साथ ही अगर आप शेयर मार्केट में निवेश व इससे जुड़े अन्य कोर्सेज के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो 5paisa का Finschool आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कई कोर्सेज प्रदान किये जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Finschool by 5paisa- Website:- https://bit.ly/3KIqcv5

Youtube:- https://bit.ly/3RcKOOx

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK