Bigg Boss OTT 2 Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी कुछ समय से काफी चर्चाओं में रहे हैं। आलिया सिद्दीकी की एंट्री भारत के सबसे बड़े शो बिग बॉस में हो गई है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आलिया ने साफ कर दिया है कि वह इस शो के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत करना चाहती हैं। इस शो में आलिया ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में भी बात की। आइये जानते हैं आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते से जुड़ी 7 बातें खास बातें-
1- आलिया सिद्दीकी का जन्म 18 अप्रैल 1977 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। आलिया का ताल्लुक एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से है।आलिया का वास्तविक नाम अंजना किशोर पांडे है। आलिया एक थिएटर एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में आईं।
2- नवाजुद्दीन सिद्दीकी से आलिया पहली बार वर्ष 2004 में मिली थीं। लगभग 5 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वर्ष 2009 दोनों विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
3- आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ शादी की और बाद में अपना धर्म बदल कर इस्लाम अपना लिया।
4- खबरों की मानें तो आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का भी आरोप लगाया था।
5- आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पर बच्चों और उन्हें घर में ना घुसने देने का आरोप लगाया था। उन्होंने इससे संबंधित वीडियो भी शेयर की थी।
6- फिलहाल लंबे समय से आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग रह रहे हैं।
7- आलिया सिद्दीकी की एक बेटी है जिसका नाम शोरा और एक बेटा है जिसका नाम यानी सिद्दीकी है।