तनाव में रहने से सिरदर्द होना तो लाजमी है। लेकिन इस दर्द को ठीक करने के बजाय इसे सहना या फिर अनदेखा करना ठीक नहीं है। Saridon: #NoMoreHidingHeadaches विषय पर अभी चर्चा की जा रही है। इसमें सिरदर्द का भावनात्मक एवं शारीरिक प्रभाव और सिरदर्द को कैसे जल्दी ठीक करें जैसे मुद्दों पर बातचीत की जा रही है। इस मुद्दे पर एक्टर Rithvik Dhanjani और Tridha Choudhary के विचार क्या हैं, यह जानने के लिए आप भी लाइव हमारे साथ जुड़ें।