Kuwait Fire: कुवैत की एक बिल्डिंग में आग लगने से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से हुए इस हादसे में 41 लोगों की मौत की खबर है जिसमें से कई लोग भारतीय भी बताए जा रहे हैं। ये हादसा कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगाफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी है। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे,जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। वहां रह रहे कई श्रमिक कथित तौर पर भारतीय थे।