AAP Leader Saurabh Bhardwaj: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के रिज में 1100 पेड़ काटे जाने पर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा है, “एलजी (LG) कार्यालय का काम केवल झूठ बोलना और गुमराह करना। दिल्ली के रिज में 1100 पेड़ एलजी विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर काटे गए हैं। हमारे पास इसके सबूत हैं। डीडीए DDA के ठेकेदार ने सुप्रीम कोर्ट में ऐफिडेविट Affidavit दाखिल किया है और इस ऐफिडेविट Affidavit में 14 फरवरी की तारीख वाले दो ई-मेल का जिक्र है, जो DDA के अधिकारियों ने लिखे हैं।” नेता सौरभ भारद्वाज ने LG के इस्तीफे की भी मांग की है।