Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने बजट तो पेश कर दिया है लेकिन इसके बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रहा है। विपक्ष सरकार के इस बजट से नाखुश नजर आ रहा है। पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से एमपी हरभजन सिंह ने मीडिया एजेंसी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सरकार को बजट पर घेरा। अमृतसर एयरपोर्ट के विस्तार की मांग करते हुए उन्होंने कहा “अगर कोई कहीं जाना चाहता है तो वो सीधे नहीं जा सकते। पहले वो दिल्ली आते हैं फिर अपनी इच्छानुसार कहीं जा पाते हैं जिससे उनकी जेब और समय पर बहुत असर पड़ता है। लोग अपने दुख-सुख में भी शामिल नहीं हो पाते हैं।”
Thudarum Box Office Collection : ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ पर भारी पड़ रही ...
Jaat Box Office Collection Day 4 : सलमान की फिल्म 'सिकंदर' को जबरदस्त ...
Good Bad Ugly Box Office Collection : 'जाट' से टक्कर के बाद दूसरे ...
Lack of Entertainment To Metrocentric Plots, Film Critic Reveals Why Bollywood’s Movies Flop ...