Acne Scars Treatment: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के कुछ बेहतरीन उपाय, एक्सपर्ट से जानें- Watch Video

13 May, 2021

Acne Scars Treatment:

पिंपल एक ऐसी समस्या है जिससे आपकी स्किन के साथ-साथ आपका लुक भी बिगड़ जाता है। कितने लोग तो ऐसे हैं जो पिंपल होने की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलते। ये समस्या अधिकतर कम उम्र के लोगों में ही होती है। इनमें 16-30 तक के लोग आते हैं। पिंपल होने के तो कई कारण होते हैं, जैसे की  कब्ज, तनाव, स्किन बैक्टीरिया, पीसीओडी या फिर दवाओं का साइड इफेक्ट। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आप साफ और बेदाग त्वचा पा सकते हैं। 

Sunscreen लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Skin Doctors की मानें तो सनस्क्रीन लगाने से चेहरे पर UV Rays का असर नहीं होगा चेहरे को मुंहासों को से बचाया जा सकता है। आपको सनस्क्रीन क्रीम लगाते समय इस बात का ध्यान देना होगा कि वो नॉन-कॉमेडोजेनिक तत्‍व से ही बनी हो। इससे आपके स्किन को नुकसान नहीं होगा।

चेहरे को ठीक से करें साफ 

जब चेहरे पर जब पिंपल हो जाते हैं तो ज्यादातर लोग अपने चेहरे को केवल पानी से ही साफ करते हैं, ये गलत है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल हो रहे हो तब आपको एक अच्छा फेस वॉश use करना चाहिए। फेस वॉश खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें सलिसीक्लिक एसिड जरूर हो। 

स्‍किन को न करें ज्‍यादा स्‍क्रब 

अपने चेहरे को हफ्ते में केवल 2 बार ही स्‍क्रब करना चाहिए। और अगर चेहरे पर पिंपल हो रहे हों तो स्‍क्रबिंग केवल 1 बार ही करें या फिर बिल्कुल न करें। चेहरे पर ज्यादा स्क्रब करने से पिंपल छिलने लगेंगे और हो सकता है कि एक तरह का घाव बन जाए, जिससे आपकी सुंदरता कम हो सकती है।

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK