Malayalam Industry : अभिनेत्री राधिका सरथकुमार का बड़ा दावा, ‘वैनिटी में हिडन कैमरा लगाकर कपड़े बदलते हुए रिकॉर्ड करते हैं'

31 Aug, 2024
Malayalam Industry : अभिनेत्री राधिका सरथकुमार का बड़ा दावा, ‘वैनिटी में हिडन कैमरा लगाकर कपड़े बदलते हुए रिकॉर्ड करते हैं'

Radikaa Sarathkumar On Malayalam Film Industry : जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मानों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया हो। एक के बाद एक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के अपने अनुभवों को एक्ट्रेसेस साझा कर रही हैं। इन चौंकाने वाले खुलासों में सिर्फ एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि कई एक्टर्स अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर खुलासे कर चुके हैं। इसी बीच तमिल अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने बड़ा दावा किया है कि मलयालम ही नहीं बल्कि तमिल इंडस्ट्री में भी महिलाओं का शोषण होता है। उन्होंने बताया कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब आदमी वैनिटी वैन में हिडन कैमरे से एक्ट्रेसेस के न्यूड वीडियो शूट कर रहे थे। 

वैनिटी वैन में लगाए हुए थे कैमरे

हाल ही में राधिका सरथकुमार एशियानेट न्यूज के ‘नमस्ते केरल’ में बात करते हुए बताया कि मैनें खुद सेट पर लोगों को एक साथ बैठे हुए अपने मोबाइल फोन पर इस तरह के वीडियो को एन्जॉय करते हुए देखा है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद सेट पर आदमियों को एक साथ बैठे और अपने मोबाइल फोन पर ऐसे वीडियो को एन्जॉय करते हुए देखा है। जब मैं केरल में एक सेट पर थी, मैंने देखा कि लोग एक साथ इकट्ठा होकर किसी बात पर हंस रहे थे। जैसे ही मैं वहां से गुजरी, मैंने देखा कि वे एक वीडियो देख रहे थे। मैंने क्रू के एक सदस्य को बुलाया और उससे पूछा कि वे क्या देख रहे हैं। मुझे बताया गया कि वैनिटी वैन में कैमरे थे और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए फुटेज कैप्चर किए गए थे। मुझसे कहा गया कि आप बस कलाकार का नाम टाइप करें और आपको उनकी कपड़े बदलते हुए एक वीडियो मिल जाएगा। मैंने वो वीडियो देखा।” हालांकि, एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि ये घटना किस सेट और कब की है। 

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम ऊपर थूकेंगे, तो वो हमारे ही ऊपर गिरेगा, इसलिए मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती ये सिस्टम सही नहीं है। घटना के बाद, मैंने बाकी महिला कलाकारों को छुपे हुए कैमरों के बारे में जानकारी दी। घटना के बाद मैं अपनी वैनिटी वैन में जाने से डरने लगी। ये हमारे लिए कपड़े बदलने, आराम करने और खाना खाने की एक प्राइवेट जगह है।” राधिका ने बताया कि उन्होंने क्रू से छिपे हुए कैमरों के बारे में पूछा और उन्हें धमकाया, जिसके बाद क्रू ने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे। बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न डरावने अनुभव साझा किए हैं। सीपीआई (एम) विधायक और एक्टर मुकेश, एक्टर जयसूर्या, एडावेला बाबू और फिल्म डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK