Fashion Tips from Shama Sikander: Tv Actress Shama Sikander के hot looks और Fashion की वजह से हमेशा ही उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर रहती है। इस वीडियो में Shama ने फैंस के साथ अपना Personal Fashion Tip साझा किया है। Shama इस वीडियो में कह रही है कि- आपने जो मुझसे मेरे Fashion Tips के बारें में पूछा है, मैं एक-एक करके उसका जवाब देती हूं।
इसके जवाब में वो कहती हैं कि आप जो भी पहनते हो वो आपके बारे में बताता है। आप क्या पसंद करते हैं। तो मेरे लिए Fashion का मतलब है खुद को लोगों के सामने बेहतर तरीके से Present करना।
इसके जवाब में Shama ने बताया-
Shama बताती हैं कि उनकी Outfits हर दिन बदलते हैं। अगर मैं घर पर रहती हूं तो मैं PJs में ही रहती हूं। मुझे Tracksuit पहनना पसंद हैं वो काफी Comfortable होते हैं साथ Stylish भी। अगर मुझे meetings के लिए जाना होता है तो मेरे Outfits change होते रहते हैं।