Actress Shama Sikander ने शेयर किये Fashion Tips, बताएं 5 Wardrobe Essentials Fashion Tips - Watch Video

29 Jan, 2021

Fashion Tips from Shama Sikander:  Tv Actress Shama Sikander के hot looks और Fashion की वजह से हमेशा ही उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर रहती है। इस वीडियो में Shama ने फैंस के साथ अपना Personal Fashion Tip साझा किया है। Shama इस वीडियो में कह रही है कि- आपने जो मुझसे मेरे Fashion Tips के बारें में पूछा है, मैं एक-एक करके उसका जवाब देती हूं। 

Shama से पहला सवाल ये था कि Fashion उनके लिए क्या है? 

इसके जवाब में वो कहती हैं कि आप जो भी पहनते हो वो आपके बारे में बताता है। आप क्या पसंद करते हैं। तो मेरे लिए Fashion का मतलब है खुद को लोगों के सामने बेहतर तरीके से Present करना। 

5 essentials of a women wardrobe…. 

इसके जवाब में Shama ने बताया- 

  • A Good Lingerie 
  • A Black Dress 
  • White Shirt 
  • Black Pants
  • A Jacket 

Her Everyday Outfit…. 

Shama बताती हैं कि उनकी Outfits हर दिन बदलते हैं। अगर मैं घर पर रहती हूं तो मैं PJs में ही रहती हूं। मुझे Tracksuit पहनना पसंद हैं वो काफी Comfortable होते हैं साथ Stylish भी। अगर मुझे meetings के लिए जाना होता है तो मेरे Outfits change होते रहते हैं।  

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK