Aditya Narayan Interview: इस Video में हम आपकी मुलाकात Aditya Narayan से कराने जा रहे हैं। Aditya Narayan किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आज वो इस वीडियो में अपने पिता Udit Narayan के बारे में बात कर रहे हैं। उनके Music Industry में 40 साल के सफर के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल हाल हीं में Udit Narayan का एक सोलो गाना रिलिज हुआ है। वीडियो रिलीज करने से पहले, उदित ने 31 अगस्त को अपने YouTube चैनल पर इस गाने का वीडियो जारी किया। गीत श्रेयस पुराणिक द्वारा रचित है और गीत प्रशांत इंगोले द्वारा लिखे गए हैं। गाने के बारे में बात करते हुए, DDLJ ’के गायक का कहना है,“ यह सब मेरे लिए था कि मैं इस डिजिटल युग में अपने बेटे आदित्य को एक स्वतंत्र कलाकार बनने की इच्छा व्यक्त करूँ। इससे पहले कि मैं यह जानता, वह सब कुछ सेट कर चुका था। रिकॉर्ड लेबल, सोशल मीडिया, एकल और संगीत वीडियो। मुझे बस उनके घर स्टूडियो सेटअप और रिकॉर्ड #TereBagair पर आना था। ” आपको बता दें कि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को लोग एक होस्ट के रूप में आज जानते हैं, लेकिन उनका सपना एक प्ले बैक सिंगर बनाने का है। हाल ही में उन्होंने उदित नारायण संग अपना गाना Tere Bagair रिलीज किया है। उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक interview में उन्होंने बताया कि इनसाइडर होने के बाद भी वह लगातार कैसे अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। बता दें आदित्य ने कहा कि मुझे 25 साल बाद काम मिलना शुरू हुआ है। पिछले साल, एआर रहमान ने मुझे 20 साल बाद रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था। इस साल मैंने विशाल-शेखर के लिए गाने गाए हैं, जबकि मैं इन सभी लोगों को तब से जानता हूं जब में 18 साल का था। उन्होंने कहा कि मुझे तब भी काम नहीं मिला जब में टीवी शो सा रे गा मा पा को होस्ट करता था और वे शो को जज करते थे। आदित्या के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video..
Udit Narayan Reacts To His Kissing Controversy; See Audience Reaction ...
Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की रिमांड पर भड़के कांग्रेस नेता उदित नारायण ...
MP Ground Report: Locals reveal the shocking truth about Madhya Pradesh development ...
EWS: SC के फैसले पर भड़के Congress Leader Udit Raj, 'जातिवादी मानसिकता' ठहराया ...