Pakistan से आकर India में बसे Singer-Musician Adnan Sami ने अपनी Padm Shri controversy पर जवाब दिया है। कई आलोचकों ने Adnan Sami’s Father जो कि Pakistani Air Force के Piolet थे उनके 1965 War में भारत के खिलाफ लड़ने के आधार पर भी ये विरोध किया जिसपर अब अदनान सामी ने सवाल उठाए हैं। अदनान सामी ने उनके पद्म श्री दिए जाने पर सराकर की चमचागिरी करने का आरोप लगाने वाले वाले Congress Leader Jayveer Shergill को भी करारा जवाब दिया। साथ ही अपनी Indian Citizenship पर भी बात की।