Affordable Delhi Shopping: दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट बहुत फेमस और शॉपिंग के लिए बहुत किफायती मार्केट है यहां पर दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं। वैसे तो चांदनी चौक में साल के 12 महीने भीड़ रहती है लेकिन शादी के सीज़न के दौरान तो इस मार्केट में पैर रखना भी मुश्किल होता है। हरज़िंदगी इस मार्केट की सबसे फेमस शॉप Ram Rati Fashion पर पहुंची
Ram Rati Fashion में बहुत सस्ते और किफायती दामों में शादी के लहंगे मिलते हैं। आप यहां से Bridal लहंगे महज़ 2000 रुपय में खरीद सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको अलग-अलग रंग और डिज़ाइन के लहंगे मिलेंगे। आप यहां से सेलिब्रिटी लंहगे भी खरीद सकते हैं। जिसमें आपको मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची डिजाइन के लहंगे भी मिल जाएंगे। इन लहंगों बारे में अधिक जानकारी के आप इस वीडियो को पूरा देखें...