Ajmer Sharif Dargah: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है। भाजपा, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन अदालतों में जा रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि यहां वहां खुदाई होनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो सकता है। पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। देश में 7 से ज्यादा मस्जिदों और दरगाहों को लेकर विवाद चल रहे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं।’