अगर आप Air pollution से बचना चाहते हैं, तो इससे बचने के लिए सबसे बेहतरीन बचाव है Mask पहनना ....मास्क की जरूरत कब पड़ती है। सबसे अच्छा मास्क कौन सा है, यह जरूरी है कि मास्क ठीक तरीक से काम करे, इसके लिए इससे ठीक से पहनना जरूरी है। इस वीडियो में यूएस हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज की डॉ प्रीता राजारमन ने बहुत ही सरल अंदाज में बताया कि मास्क पहनना क्यों जरूरी है। उन्होंने बताया कि कई बार लोग इस बात का इंतजार करते हैं Air Quality index खराब होगा, तभी Mask का उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से बचना चाहिए।