Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith Kumar की फिल्म ने दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई

08 Feb, 2025
Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 :  विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith Kumar की फिल्म ने दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई

Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : साउथ के स्टार अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विदामुयार्ची' रिलीज हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पुष्पा 2 की आंधी के बाद अब 'विदामुयार्ची' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया। 

Vidaamuyarchi का बॉक्स ऑफिस कैसा रहा प्रदर्शन

Bollymoviereviwez के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में 26.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पैन इंडिया ग्रॉस में फिल्म ने 33 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 48.45 का बिजनेस किया। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई भी अब सामने आ गई है। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ रुपये की कमाई है। वर्ल्डवाइड दूसरे दूसरे दिन फिल्म ने ग्रॉस 14 से 15 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

दुनियाभर में कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन

फिल्म ने अभी तक भारत में 34 से 35 करोड़ की कमाई कर ली है। दुनियाभर में भी फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने कुल टोटल 63.45 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। Bollymoviereviwez की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 185 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बता दें कि अजित कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में आई अमेरिकी फिल्म 'ब्रेकडाउन' की रीमेक है। खबरें हैं कि इस फिल्म का निर्देशन पहले नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी मगिज थिरुमेनी को मिली। लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को सुबास्करन अल्लिराजाह ने प्रोड्यूस किया है। 

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK