उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के मामले में एक बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को कैबिनेट बैठक में प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऑर्डिनेंस 2019 (अम्ब्रेला एक्ट) को मंजूरी दी. इस फैसले के अंतर्गत उन्होंने यूनिवर्सिटी को यह आश्वस्त करना होगा कि कैंपस में किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि नहीं होगी और इसके साथ ही छात्रों को 10 प्रतिशत सीटों पर 50 प्रतिशत शुल्क के साथ दाखिला देने का प्रावधान भी रखा. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा की ऐसे फैसले से वे निजी यूनिवर्सिटीज बंद करवाएंगे. इसके साथ ही उन्ही की पार्टी के नेता आजम खान ने भी इसकी निंदा की और कहा की पहले उन्हें गरीब बच्चों की पढ़ाई के बारे में सोचना चाहिए.