Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद करणी सेना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अखिलेश यादव ने करणी सेना के बर्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई मौकों पर कहा है और आज फिर कहता हूँ, ये (करणी सेना) भारतीय जनता पार्टी की ही सेना है। तलवारें लेकर निकलना, जान से मारने की धमकी देना, ये सब प्रशासन और शासन के इशारे पर ही हुआ है। जिन विजुअल्स में तलवारें और लाठियां लहराते लोग दिख रहे हैं, वे हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं और यह सब बीजेपी की शह पर हुआ।’ इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...