America: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते है कई बड़े नियमों में बदलाव किया है। अब ट्रंप ने अमेरिका में लिंग परिवर्तन कराने पर भी बैन लगा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिंग परिवर्तन को लेकर नया कानून बनाया है। इसके तहत 19 वर्ष से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में तथाकथित ‘परिवर्तन’ को वित्तपोषित, प्रायोजित, बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं देगा और वह इन विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रियाओं को प्रतिबंधित या सीमित करने वाले सभी कानूनों को सख्ती से लागू करेगा।’’ इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...