बॉलीवुड एक्टर Angad Bedi अपने फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें ट्रैवलिंग भी बहुत पसंद है। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह घूमने निकल जाते हैं। आज कल उनका ट्रैवलिंग बड्डी Savlon का नया Clothes Disinfectant spray बना हुआ है, जिसके इस्तेमाल से वह ट्रिप में अब बार-बार कपड़े धोने की बजाय आनंद लेने में ज्यादा बिजी रहते हैं। बाहर से आते हैं और सिर्फ एक सिंपल स्प्रे से उनके सारे कपड़े डिसइंफेक्ट और रिफ्रेश हो जाते हैं। इस असरदार स्प्रे की बहुत सारी खूबियां है। यह वायरस और 99.99% जर्म्स (Basis lab study on sample microbes) को मारने में सक्षम है। यह ब्लीच फ्री प्रोडक्ट है और इसे लगाने पर आपके कपड़ों पर खुशबू 72 घंटे तक रहती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बिना पानी के कपड़ों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।