SEBI द्वारा Share Market में बैन किये जाने के बाद भी भारत के सबसे Luxury घर में रहते है Anil Ambani

22 Feb, 2022
jagrantv.com SEBI द्वारा Share Market में बैन किये जाने के बाद भी भारत के सबसे Luxury घर में रहते है Anil Ambani

Anil Ambani: एक समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रहे अनिल अम्बानी और उनकी कम्पनी की छवि आज इस कदर तक बेकार हो चुकी है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और इसके मालिक उद्योगपति अनिल अंबानी को शेयर बाजार से बैन कर दिया। दरअसल, सेबी ने ये फैसला कंपनी से संबंधित कथित धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए सजा के तौर पर उठाया है। बता दे कि 2008 में 42 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अनिल अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे।  

Mukesh Ambani की छवि को भी लगा धक्का 

वहीं SEBI द्वारा अम्बानी को बैन किये जाने से अनिल अम्बानी को बहुत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि Anil Ambani, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani के भाई है, उसके बावजूद उन्हें बीन करने की खबर से कही न कही मुकेश अम्बानी की इमेज पर भी धक्का लगा है।

 

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में लगातार गिरावट

पिछले कुछ दिन से रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर (Reliance home finance share) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 5 रुपये से भी नीचे आ गया है। जिसके चलते अनिल की मुसीबते लगातार बढती ही जा रही है। बता दे कि आज Reliance home का finance share 3.6 रूपये पर आ पहुंचा है, जो अनिल अम्बानी और उनकी कम्पनी के लिए अच्छे संकेत नही है।

 

आलीशान महल में रहते है Anil

हालांकि आपको बता दे कि SEBI के इस बड़े झटके के बावजूद अनिल आज भी कई हजार करोड़ सम्पति के मालिक है। अनिल जिस घर में रहते है, वह भारत का दूसरा सबसे लग्जरी घर है। जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ बताई जाती है। अभी भी अनिल अम्बानी का परिवार राजा महाराजा वाली जिन्दगी जीता है। अनिल अम्बानी के बेटे जय अनमोल के पास कई लग्जरी Cars भी है।


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK