हरियाणा पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर अनीता कुंडू (Anita Kundu) को ‘तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया जाएगा. पर्वतारोही अनीता कुंडू ने नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट को फतेह किया है. इसके अतिरिक्त, उन्होेंने दुनिया भर में पर्वतारोहण (Mountaineering) के कई अन्य सफल अभियान भी किए हैं. तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड को एडवेंचर स्पोर्टस के लिए भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार माना जाता है. यह पर्वतारोहण के साहसिक खेल में सरकार द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है। हर साल खेल दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान दिया जाता है। इस बार 29 अगस्त को यह पुरस्कार मिलेगा। पर्वतारोही अनीता कुंडू ने नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. इसके अलावा, उन्होंने दुनिया भर में पर्वतारोहण के कई अन्य सफल अभियान भी किए हैं. आपको बता दें कि पर्वतारोही अनीता कुंडू ने नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. इसके अलावा, उन्होंने दुनिया भर में पर्वतारोहण के कई अन्य सफल अभियान भी किए हैं. इस वीडियो में अनीता कुंडू ने अपनी सफलता के बारे में बताया। देखें वीडियो।
Weather Update: Haryana के 12 जिलों में आज भारी बारिश के आसार ...
Sonali Phogat Case: Sonali Phogat के घर से Goa Police को मिली 3 डायरियां, कई ...
J&K Terror Attack: बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या की ...
Kuldeep Bishnoi Resigns: Kuldeep Bishnoi ने Adampur से छोड़ी विधायकी, गुरुवार को BJP में होंगे ...