Anupriya Goenka Exclusive Interview : बॉबी देओल की web series Aashram फिर से आ रही है। Aashram 2 में अनुप्रिया गोयनका भी नजर आने वाली है। Aashram web series एक काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ की कहानी पर आधारित है। इसमें एक बाबा को दिखाया गया है। जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है। इसमें एक ऐसे बाब की जिंदगी दिखाई गई है जो बाहरी दुनिया अध्यात्म से भरा हुआ है लेकिन वही पर्दे के पीछे बिल्कुल बहुत अलग है। बाबा ऐसा सीधे-साधे लोगों को मोक्ष दिला देते हैं। साथ बाबा के कनेक्शन बड़े-बड़े राजनेताओं से है। बाबा पर कई सारे आरोप भी लगे हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लांच कर दिया गया है। ट्रेलर लांच होते ही कई विवाद भी जुड़ गए है। Aashram web series का First season हिट रहा था। अब देखना ये है कि Aashram 2 भी जनता का दिल जीत पाता है या नहीं? Aashram 2 में हमें क्या नया देखने को मिलेगा ये जानने के लिए Dainik Jagran ने अनुप्रिया गोयनका से खास बातचीत की है। अनुप्रिया गोयनका ने इस series से जुड़े विवादों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने ने कहा कि Aashram series के Part 1 पर भी काफी आरोप लगे थे लेकिन जब लोगों ने Aashram series देखी तो ऐसा कुछ नहीं तो series को लेकर कहा जा रहा था। Aashram 2 में किसी भी धर्म के लोगों की भावना को ठेस नहीं पहुंचाई गई है। अनुप्रिया गोयनका ने अपने किरदार को लेकर कहा कि इसके लिए उन्होंने ने काफी मेहनत की है। ऐसे किरदार उन्होंने ने पहले कभी नहीं निभाया था। अनुप्रिया गोयनका ने और क्या कहा जानने के लिए देखिए ये Video…
OTT Releases This Week: Aashram Season 3, Dabba Cartel, and More Streaming On Netflix, Prime ...
Films और Web Series में हिट है Uttar Pradesh | Bollywood | Dainik Jagran ...
Aashram 3: Bobby Deol & Esha Gupta starrer garners 100 Million views in 32 hours ...
Exclusive: Aashram 3 Bobby Deol Decodes His Character 'Baba Nirala' ...