Anush Agarwalla Exclusive Interview: भारत ने एशियाई खेल 2023 में 107 पदक जीते हैं इनमें से 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल हैं। इन खेलों में भारत के अनुष अग्रवाल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत के अनुष अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने घुड़सवारी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इस स्पर्धा में भारत ने पहली बार मेडल जीता है। अनुष अग्रवाल उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 41 साल बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।
अनुष अग्रवाल ने ड्रेसेज इंडिविजुअल इंटरमीडिएट फ्रीस्टाइल में 73.030 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। मलेशिया के फाथिल महामद ने 75.780 अंकों के साथ स्वर्ण और हांगकांग की जैकलीन विंग यिंग ने 73.450 अंकों के साथ रजत पदक जीता है। अनुष अग्रवाल से इस स्पर्धा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें...