Anwarul Azim Anar Murder: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की बेरहमी से हत्या करने वाले एक शख्स कसाई जेहाद हवलादार को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। खबरों की मानें तो बांग्लादेश के सांसद ’हनी ट्रैप’ का शिकार हुए थे। उनकी हत्या साजिश की तहत की गई थी। पहले सांसद अनवारुल अजीम अनार की तकिये से सांस रोककर हत्या की गई उसके बाद उनके शव के टुकड़े किए गए। इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...