Army Viral Video: भारत और चीन के जवानों के बीच तनातनी की खबरे तो बॉर्डर से कई बार सामने आती रहती हैं। इसी बीच बीते दिन से सोशल मीडिया पर भारत और चीन के सैनिकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय जवानों ने ‘टग ऑफ वॉर’ यानि कि रस्साकशी में चीन के जवानों को धूल चटा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की हकीकत क्या और इस बात में कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं। सबसे पहले आप भी ये वीडियो पूरा देख लीजिए।
#WATCH | Indian troops won a Tug of War that took place between them and Chinese troops during deployment in Sudan, Africa under a UN Peacekeeping mission: Army officials
(Viral video confirmed by Indian Army officials) pic.twitter.com/EpnGKURPa3
सोशल मीडिया पर भारतीय जवानों और चीन के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ‘टग ऑफ वॉर’ यानि कि रस्साकशी का मुकाबला चल रहा है। भारतीय जवानों के समर्थन में बहुत सारे समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ खड़े हुए है और भारतीय जवानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कड़े मुकाबलों में भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को धूल चटा दी। इसके बाद सभी जवान और समर्थक मिलकर ढोल नगाड़े के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं और इसी के साथ 49 सेकेंड का ये वीडियो समाप्त जो जाता है। लेकिन वायरल हो रही इस वीडियो में कितनी सच्चाई है। क्या सच में एसा कोई मुकाबला हुआ है जिमें भारतीय जवानों ने चीन को धूल चटाई हो।
सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल ये वीडियो बिल्कुल सही है। इस बात की पुष्टि भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है। न्यज एजेंसी एएनआई ने भी सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया है और लिखा है, “संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में तैनाती के दौरान उनके और चीनी सैनिकों के बीच हुए रस्साकशी में भारतीय सैनिकों ने जीत हासिल की: सेना के अधिकारी (वायरल वीडियो की पुष्टि भारतीय सेना के अधिकारियों ने की)”।