Aryan khan debut: बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। आर्यन खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है उनके फैंस उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं। आर्यन खान लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं इसकी तैयारी वह काफी समय से कर रहे हैं। इस ब्रांड की लॉन्चिंग 30 अप्रैल को होगी। अभी हाल ही में उनके इस ब्रांड के विज्ञापन का टीज़र आया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इस टीज़र में आर्यन खान ने भी एक्टिंग की है और उनके साथ उनके पिता शाहरुख खान भी नज़र आ रहे है। पिता और बेटा एक साथ पहली बार एक्टिंग करते दिखे। इस विज्ञापन का डायरेक्शन आर्यन खान ने ही किया है साथ ही उन्होंने कैमरे के सामने एक्टिंग की है। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। पिता और बेटे को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
Drop goes live on 30th April. Limited release.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 25, 2023
Only at https://t.co/dc5LPpuH6Y pic.twitter.com/dEvRnD7XvE
आर्यन खान की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। हालांकि वह पहले यह कह चुके हैं कि उन्हें एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है। लेकिन इस विज्ञापन में उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है। इस वीडियो में आर्यन खान अपने ब्रांड की प्लानिंग के लिए ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रहे है। लेकिन आर्यन वहां से चले जाते हैं उसके बाद बादशाह खान आते हैं और उस ब्लैक बोर्ड पर रेडक्रॉस बनाकर चले जाते हैं। शाहरुख ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है। जिसके बाद से ही यह वायरल हो रहा है। और लोग दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं।