Bigg Boss 13 के घर में Asim और Himanshi की Love Story तो काफी हिट हो गई लेकिन लगता है घर के बाहर Asim और Himanshi की ये Love Story कुछ लोगो को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है । घर आए पत्रकारो ने Asim से उनके Relationship Status के लेकर कई सवाल उठाए। एक पत्रकार ने Asim से कहा कि ‘आप Paras के उनके Relation के बारे में बोल रहे थे लेकिन आप भी तो Two Timing कर रहे हो’ । वही एक और पत्रकार ने Asim से कहा कि घर के बाहर कोई Tweet कर के कह रहा है कि वो आपके साथ Relation में नहीं हैं, इसपर आप क्या कहेंगे । पत्रकारों के इन सवालों से बैचेन होते Asim ने कहा कि ‘ मैं फेमस हूं इसलिए ऐसे और भी कई Tweet आ सकते है’ ।