Astro Arun Pandit Podcast: साल 2025 आने वाला है। ऐसे में सभी के मन में विचार आ रहा है कि आखिर 2025 में क्या होने वाला है और यह साल क्या अच्छा और क्या बुरा अनुभव लेकर आ रहा है। ऐसे में JagranTV ने NUMEROLOGIST, ASTRO ARUN PANDIT से ख़ास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने राशियों के बारे में बताया कि उनका आने वाला साल कैसा होने वाला है। Aquarius, Virgo sun sign, Libra और Taurus को 2025 के लिए अच्छा रहने वाला है। अपनी राशि के बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो...