Audi Q8 E-Tron Review and Price : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी कार ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को उतारा है। इस कार को स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक कूप दोनों वेरिएंट पेश किया गया है। स्पोर्टबैक वेरिएंट की कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार की सीधी टक्कर जगुआर आई-पेस से है, जिसकी कीमत भी लगभग इतनी ही है। इस कार में आपको डुअल मोटर लेआउट के साथ 114kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है।
Audi Q8 E-Tron 5.6 सेकंड के 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार 408hp की पॉवर और 664Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार की चार्जिंग टाइम की बात करें तो, यह डीसी फास्ट चार्जर से Q8 ईट्रॉन महज 31 मिनट में 8- प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। लुक और डिजाइन के मामलें में भी यह कार शानदार है। ब्लैक ग्रिल सराउंड, लाइट बार के साथ नई 2D ग्रिल के साथ यह कार और भी ज्यादा एग्रेसिव लगती है। Audi Q8 E-Tron कार के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…