Viral Video: डांस करना तो हर कोई चाहता है लेकिन हर किसी को आता नहीं है। तो दूसरी तरफ कई लोगों को डांस तो आता है लेकिन वो शर्म की वजह से कर नहीं पाते। लेकिन अगर एक बार उन्होंने डांस करना शुरू किया तो उनके सामने कोई टिक नहीं पाता। इसी बात को सच साबित कर रही हैं वायरल हो रही आंटी की डांस की ये वीडियो। इस वीडियो में डांस कर रही आंटी जब एक बार डांस करना शुरू करती हैं तो वहां मौजूद सभी महिलाएं हैरान रह जाती हैं और साइड हो जाती हैं। आंटी ने पूरे परिसर को ही अपना स्टेज बना लिया और दौड़ दौड़ कर डांस करने लगी। आंटी के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। आप भी यहां देखिए ये वीडियो।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं एक परिसर में इक्ट्ठा हैं और किसी फंक्शन में आई हैं। सभी महिलाएं एक साथ मिलकर गोला बनाकर डांस कर रही थी लेकिन एक आंटी डांस करने में शर्मा रहीं थी। पहले दो बार उन्होंने बुलाने पर डांस करने के लिए मना कर दिया लेकिन तीसरी बार बुलाने के बाद आंटी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं। फिर जब आंटी ने डांस करना शुरू किया तो वहां मौजूद सभी महिलाओं ने साइड होना ही सही समझा। आंटी ने बड़ी ही फुर्ती में दौड़कर डांस किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। इसके साथ-साथ वहां मौजूद सभी महिलाएं हंसने भी लगी।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @kucch_bikhre_ahsaas नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ साथ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ये तो तारक मेहता का उलटा चश्मा के दाया बेन मोड में आ गईं तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे क्यूट मोमेंट बताया।