Australian Open 2023 Mixed Doubles Final : भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शुक्रवार को अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने से चूक गईं। लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ब्राजीलियाई जोड़ी अपना पहला पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत गई। खेल खत्म होने के बाद, सानिया ने ब्राजील की जोड़ी को बधाई दी, जीत के लिए उनकी तारीफ भी की, लेकिन अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए सानिया अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई।
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2023
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
बता दें कि सानिया (sania on Retirement) ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के साथ ही अपनी ग्रैंड स्लैम यात्रा समाप्त कर देंगी। खेल खत्म होने के बाद सानिया ने भावुक होते हुए कहा, “मैं कुछ और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हूं, लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत 2005 में मेलबर्न में हुई। मैंने सेरेना विलियम्स का सामना किया। मुझे यहां बार-बार आने का मौका मिला और आप सभी के सामने खेला। आप लोगों में मुझे यहां घर जैसा महसूस कराया। रोड लेवर एरीना विशेष है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने यहां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल सकूंगी। हां, ऐसा हुआ और मैंने फाइनल खेला।”
सानिया का करियर शानदार रहा है। यह उनके करियर का करियर का 11वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। उन्होंने कुल 43 युगल खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 6 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। सानिया ने महिला युगल वर्ग में 91 सप्ताह के लिए डब्ल्यूटीए नंबर 1 खिलाड़ी का स्थान भी हासिल किया है।
Dance Viral Video: ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में इंडियन लड़की ने किया फेविकोल गाने पर ...
Victoria Premier Jacinta Allan Praises India-Australia Strong Ties ...
Weather Update : यूपी के इन जिलों में पड़ रही है भीषण गर्मी, ...
अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज और सीएम ने होली खेली ...