Akshat Gupta Exclusive Interview: अक्षत गुप्ता से जानें 7 चिरंजीवी, अश्वत्थामा और अघोरियों के बारे में

18 Oct, 2023

Exclusive Interview: Akshat Gupta एक Famous Author, Lyrics, Poet और Screenwriter हैं। उनका जन्म छत्तीसगढ़ के एक छोटे से कसबे अम्बिकापुर में हुआ था। Akshat Gupta ने एक किताब लिखी है The Hidden Hindu जो कि काफी पसंद की जा रही है। लेखक अक्षत ने  JagranTV से खास बात। इस दौरान उन्होंने अघोरियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अघोरियों के लिए समाज में कई प्रकार के भ्रम फैले हुए हैं लेकिन सच्चाई वो नहीं जो सब सोचते हैं। साथ ही अक्षत ने हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ी कई कहानियों और उनके सुपरहीरोज़ के बारे में बताया। 

The Hidden Hindu के बारे में जानें लेखक अक्षत गुप्ता से

अक्षत ने अपनी किताब The Hidden Hindu के बारे में बताया कि ये किताब लिखने के पीछे का क्या मकसद था। अक्षत ने इस किताब और हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा की। लेखक अक्षत और उनकी किताब के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK