Auto Viral Video: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। यह सम्मेलन 8 से 10 सितंबर के बीच होना है ऐसे में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली को सजाया जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है। गाड़ियों की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। इस जाम से बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा तरीका निकाला कि हवालात तक पहुंच गया।
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक ऑटो वाला ट्रैफिक से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ा रहा है। साथ ही दूसरा आदमी ऑटो को पीछे से धक्का मार रहा है। यह बहुत हैरान करने वाली बात है। फुटओवर ब्रिज पैदल चल रहे लोगों के लिए बनाया जाता है। इस तरह ऑटो को फुटओवर ब्रिज पर चलाने से कोई बढ़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
Red Light on - Auto Take Off😂😂#उड़नखटोला 🛺🚀#Delhi #Viralvideo #Pathaan pic.twitter.com/177Up34JoK
— Dp Rathi (@rathi_dp) September 3, 2023
यह वीडियो सोशल मीडियो के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस ऑटो चालक की हरकत पुलिस ने भी देखा और इस पर कड़ा एक्शन लिया है। खबरों की मानें तो पुलिस ने इस ऑटो चालक और ऑटो को पीछे धक्का दे रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। इस ऑटो चालक का नाम मुन्ना बताया जा रहा है और इसकी उम्र लगभग 25 साल की है।