डेली रूटीन के साथ, सेहत के ख्याल की बात करते हुए हम अक्सर स्किन केयर रूटीन को नज़र अंदाज़ करते रहते हैं। सभी बड़ी बातों के साथ, छोटी-छोटी आदतें यह सब बदल देती हैं, जैसे की अवनीत कौर ने अपने स्किन केयर रूटीन में charmis face serum को बहुत ही रिफ्रेशिंग पाया है.
यह फेस-सीरम बिना चिप चिपाहट के आपकी स्किन को लाइट और तारो ताज़ा बना देता है. चेहरे की हाइड्रेशन को बरकार रखने के लिए, यह फेस सीरम स्किन की जड़ों तक जाकर पूरा रिपेयर करता है इसमें विटामिन सी के साथ-साथ, hyaluronic acid और salicylic acid भी है जिसकी वजह से आपकी त्वचा खिली हुई और सामान्य कलर टोन की ओरिजिनालिटी को रखती है ख़ास और क्लियर.
विशेषज्ञों द्वारा परखा गया Charmis सीरम की कीमत 210 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं - https://bit.ly/38ffqKi