Baba Bageshwar News: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें ये धमकी यूपी से मिली है। धमकी का मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना इलाके का है। धमकी देने वाले का नाम अनस अंसारी है, जिसने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के लिए इंस्टाग्राम पर एक धमकी भरा पोस्ट लिखा। इस धमकी भरे पोस्ट में उसने लिखा कि “ बाबा पर मौत मंडरा रही हैं।" बरेली के पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल की ओर से कहा गया है कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ बात लिखी और शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब बाबा को जान से मारने की धमकी मिली है, इससे पहले भी बाबा इस तरह की धमकियों का सामना कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने हाफिजगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
IND vs SL : श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले कुलदीप यादव ...
Bageshwar Dham: बाबा को Bihar से उम्मीद | हिंदू राष्ट्र बनाने का बाबा का सपना ...
Bihar में ऐसा क्या हुआ जो, Baba Bageshwar ने दरबार लगाने से किया इंकार| Patna ...
भगवान परशुराम के बारे में टिप्पणी करने के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ...