Bahraich: Asaduddin Owaisi ने सरफराज और तालिब को गोली मारने पर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, “पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जो ‘ठोक दो’ पॉलिसी चल रही है, ये उसी का एक उदाहरण है। हम बार बार कह रहे हैं बीजेपी से, पीएम मोदी से और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कि आपके ‘ठोक दो’ की पॉलिसी संविधान के खिलाफ है। आप यूपी को संविधान से चलाइए न कि बंदूक से क्योंकि अगर आप एक गलत चीज का आगाज कर देंगे तो वो गलती चीजें चलती रहेंगी और कोई भी किसी को उठाकर गोली मार देगा। अगर उन दो लड़कों की बहन वीडियो जारी नहीं करती कि मेरे दोनों भाइयों को और परिवार के एक शख्स को सुबह 4 बजे पुलिस उठाकर लेकर गई। पुलिस को अरेस्ट बताना चाहिए था लेकिन पुलिस ये नहीं बताई। जहां पर हादसा हुआ, वहां से 70 किलोमीटर दूर जाकर हथियार छुपाता है और जहां पर एनकाउंटर हुआ वो वहां से कितना दूर है।ये सब सरासर गलत है।”