Barmy Army Post on Virat Kohli: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अबतक चौथे दिन का खेल खेला जा चुका है। वहीं, इस टेस्ट के दौरान विराट कोहली का जिक्र भी तेज हो गया है। दरअसल, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली को लेकर एक वीडियो शेयर की। जिसके बाद कोहली फैंस और बार्मी आर्मी एकबार फिर आमने सामने आ गए है।
बार्मी आर्मी की तरफ से शेयर की गई इस वीडियो में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली विराट कोहली को बोल्ड आउट करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के साथ बार्मी आर्मी ने कैप्शन में लिखा, ‘मोईन अली ने हाथ में लाल गेंद के साथ वापसी की।’
मोईन अली ने सितंबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि, एशेज सीरीज 2023 की शुरूआत से पहले लगभग 2 सालों बाद मोईन अली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास वापस लेने का ऐलान किया। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोईन अली ने शानदार गेंदबजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। इन विकेटों में कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड का विकेट शामिल है।
Mo back with the red ball in hand 😍#Ashes pic.twitter.com/IF9g555Gp9
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 17, 2023
मोईन की शानदार गेंदबाजी को लेकर बार्मी आर्मी ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए वीडियो शेयर तो की, लेकिन इस वीडियो में एशेज के इस मैच की बजाय साल 2021 में खेले गए टेस्ट में मोईन अली द्वारा कोहली को बोल्ड आउट करने की वीडियो साझा की। जबकि इस वीडियो का एशेज सीरीज 2023 से कोई लेना-देना भी नहीं था।
ऐसे में इस वीडियो के बाद कोहली के फैंस आगबबूला हो गए। कोहली फैंस ने बार्मी आर्मी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कोहली के शानदार आंकड़े और उनके शतक को गिनाते हुए ओवल में अंग्रेजों को टीम इंडिया से मिली करारी हार याद दिलाई।